logo

जिले की मांग करते हुए आंदोलन व संघर्ष करने की गाथा पुस्तक का हुआ विमोचन

लेखक चंद्र मोहन उपाध्याय द्वारा हस्तलिखित मालपुरा एक नई पहचान पुस्तक का विमोचन आज मालपुरा विकास मंच, प्रबुद्ध जन एवं अनशनकारी युवाओं द्वारा किया गया, रियासत कालीन कमिश्नरी व जिले का दर्जा प्राप्त मालपुरा के नागरिकों द्वारा मालपुरा की खोये हुए वैभव को लौटने के लिए जिले की मांग करते हुए आंदोलन कर संघर्ष किया गया, समस्त संघर्ष गाथा को शब्दों में पीरो कर मालपुरा एक नहीं पहचान पुस्तक के रूप में लेखक चंद्र मोहन उपाध्याय ने क्षेत्रवासियों की भावनाओं घटनाओं व संघर्ष गाथाओं को एक माला में पिरोते हुए बहुत ही सुंदर संकलन किया। इस पुस्तक से मिली प्रेरणा से ही मालपुरा को एक बार फिर से नए जिले में स्थापित किए जाने के लिए किए जाने वाले संघर्ष की प्रेरणा मिलेगी जो हमारा मूल लक्ष्य भी है और भविष्य की पीढ़ी के लिए एक जरूरत भी है।

0
990 views